सिंधिया ने कहा कि वह दिसंबर में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह राजनीति में पद के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए हैं। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि सिंधिया के नाम पर पार्टी ने अपनी अंतिम मोहर लगा दी है, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सिंधिया के नाम के ऐलान को रोक लिया गया था।
ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते है एमपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, औपचारिक एलान जल्द राजनीति नहीं किसानों के मुद्दे पर चर्चा : मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं, इन हालातों को लेकर और जनता को किस तरह से राहत दी जा सकती है इन सब विषयों पर सीएम कमलनाथ से चर्चा की है।