करावल नगर से पार्टी के निलंबित विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जो केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं, उनसे मुलाकात की है और वादा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अब वे एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
मिश्रा ने यह दावा किया कि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह वित्तमंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में लिखित में माफी मांगेंगे। जेटली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद केजरीवाल समेत आप पार्टी के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है।
इसी मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री की सलाह पर उन्होंने जेटली को आपत्तिजनक शब्द कहे थे, इसको लेकर भी इतनी ही राशि का एक और मुकदमा ठोका गया है। इस मुकदमे में जवाब नहीं देने पर न्यायालय ने केजरीवाल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।