कश्मीर में 2 मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (07:43 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में बुधवार शाम से जारी 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया। 3 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
 
पुलिस के अनुसार, कुलगाम के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में कुख्‍यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने तीनों आतंकवादियों के मारे जाने को बड़ी कामयाबी बताया है। पुलिस ने कश्मीर महानिरीक्षक के हवाले से ट्वीट किया, 'कुलगाम मुठभेड़ अपडेट: दो स्थानीय आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है। तलाश अभी भी जारी है। एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद हुई है। यह एक बड़ी कामयाबी है।'
 
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई एक में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारा गया था और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस ने शाहाबाद, दोरू के नौगाम गांव में तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Koo App
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने कई आतंकियों को मार गिराया। आप जवानों की वीरता और शौर्य को नमन। आप सभी के साहस और पराक्रम से पूरा देश गौरवान्वित है। (फ़ाइल फ़ोटो) #IndianArmy #JammuAndKashmir - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 30 Dec 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी