उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि केंद्र में सरकार गठन से पहले केसी त्यागी ने कहा कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था वे अब उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जदयू ने 12 सीटें हासिल की है। वे NDA में चंद्रबाबू नायडू के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आए केसी त्यागी के इस बयान ने सियासी खलबली मचा दी। ALSO READ: NDA की बैठक में पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार, मोदी ने पकड़ा हाथ
बहरहाल खुद नीतीश ने भी शुक्रवार को NDA संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की थी। साथ ही उन्होंने मोदी को राजग के नेता बनाने वाले प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लें। नीतीश के कहा कि उनकी पार्टी मोदी के कार्यकाल में हर दिन भाजपा के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम सब नरेन्द्र मोदी के सभी फैसलों में उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस बैठक के दौरान नीतीश ने मोदी के पैर छूने का भी प्रयास किया लेकिन उन्होंने जदयू नेता का हाथ पकड़ कर उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।