KRK की विचित्र सलाह, भारत के सारे मुसलमान हिन्दू बन जाएं

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (23:59 IST)
Kamal Rashid Khan news: कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने ट्‍वीट कर भारत के मुसलमानों को विचित्र सी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सभी मुसलमानों को धर्म बदलकर हिन्दू बन जाना चाहिए। क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है। 
 
कमाल का कहना है कि मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं। अत: मैं भारत के मुसलमानों को सलाह देता हूं कि वे धर्म बदलकर कर हिंदू बन जाएं। क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कमाल के ट्‍वीट के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया। 
 
उन्होंने कहा कि हम अरब के लिए भारतीय मुसलमान धर्मांतरित हुए, लेकिन अब अरब देश इस्लाम को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे परिवार की रक्षा के लिए दोबारा धर्म बदलना कोई गलत बात नहीं है। 
<

I would like to suggest to all the Muslims in India that better to convert n become Hindu coz life of ur family n children are more important than religion. We Indian Muslims converted for Arabs n Arab countries are not ready to protect Islam. So there is nothing wrong to convert…

— KRK (@kamaalrkhan) August 3, 2023 >
एक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- मुसलमान अरबों को फ़ॉलो नहीं करते, अल्लाह को फॉलो करते हैं मेरे जाहिल भाई। और हां हम नफ़रती खटमलों से नहीं डरते सिर्फ़ अल्लाह से डरते हैं।

वाजिद नामक हैंडल से लिखा गया- भाई तू सिर्फ फिल्म रिव्यू कर, मुस्लिमों के बारे में सोचने की तुझे जरूरत नहीं है। सलमान हजारी ने लिखा- हमारा ईमान अल्लाह और रसूल पर है। 
 
उमर फारूक ने लिखा- हम किसी अरब या किसी भी मुस्लिम कंट्री के दम पर नहीं हैं। हम अल्लाह के भरोसे हैं और वही हमारा कारसाज़ है।
 
देवेन्द्र खंडेलवाल ने लिखा- पहले आप भारतीय हैं, उसके बाद कोई धर्म आता है। देश और भाईचारा महत्वपूर्ण है।(वेबदुनिया)