उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है जहां पर किसानों को 40 लाख रुपए से अधिक के ऋण दिए गए हैं। इसी तरह से सरकारी कर्मचारियों, सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के परिजनों, पिछले तीन वर्षों से आयकर भुगतान करने वाले किसानों तथा दूसरे कार्यों के लिए ऋण लेने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिक ऋण माफी योजना को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों को इकट्ठा करना है। हमने संसाधनों को एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया है। मैंने अपने कार्यालय में अनावश्यक खर्चों में कटौती शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे सहयोगी मंत्री भी मेरे नक्शे कदम पर चलेंगे।