नागर विमानन मंत्रालय ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को लिखे गए एक पत्र में यह सुविधा वापस लेने का निर्देश दिया है। यादव रेलमंत्री के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। उन्हें तथा श्रीमती राबड़ी देवी को एक अगस्त 2009 को जारी विमानन सुरक्षा सर्कुलर के जरिये बिहार की राजधानी पटना में अपनी कार में बोर्डिंग के लिए विमान तक जाने और लैंडिंग पर वापसी के लिए उनकी कार विमान तक ले जाने की अनुमति दी गई थी।
मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि अब यह निर्णय लिया गया है कि लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी को दी गई अनुमति वापस ले ली जाए। तदनुसार, बीसीएएस से अनुरोध है कि वह इस संबंध में सभी संबद्ध एजेंसियों को निर्देश जारी करे।
यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने और कालाधन को सफेद करने का आरोप है। इस संबंध में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय तथा केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने पटना, दिल्ली और गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों पर उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। (वार्ता)