कश्मीर में हमास जैसा हमला कर सकते हैं लश्कर आतंकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (12:27 IST)
इजराइल हमास युद्ध 1 माह बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास को खत्म करने के लिए इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। इस बीच सुरक्षा बलों को आशंका है कि कश्मीर में लश्कर ए तोइबा और जैश ए मोहम्मद पर हमला कर सकते हैं।
 
सीएनएन-न्यूज18 की खबर के अनुसार, पश्चिम एशिया में इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत के साथ लगी सीमा पर आक्रामक तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं।
 
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में शरणार्थी संकट के बीच यह दोनों आतंकी संगठन फंड की कमी से भी जूझ रहे हैं। 
इस खबर में खुफिया एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि खुद को हमास, हिजबुल्लाह, टीटीपी या टीजेपी के बराबर साबित करने के लिए अब जैश और लश्कर को LOC पर बड़ी कार्रवाई करके दिखानी होगी।
 
खुफिया सूत्रों के हवाले से इस खबर में कहा गया है कि कि भारत के लिए एक बड़ी चिंता यह है कि लश्कर और जैश जम्मू-कश्मीर में हमास जैसे हमलों को दोहरा सकते हैं। कश्मीर में 60 से अधिक विदेशी आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और उनके ठिकाने अब तक अज्ञात हैं।

बताया जा रहा है कि कश्मीर के साथ ही गुजरात, राजस्थान, और पंजाब में भी सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट जारी किया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सीमा पर ड्रोन की निगरानी बढ़ा दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी