अब्दुल समाद मुजफ्फरनगर, देवबंद और रूड़की में हवाला कारोबार का प्रमुख ऑपरेटर है। वह सऊदी अरब स्थित अपने चचेरे भाई के माध्यम से लश्कर ए तैयबा के फाइनेंसर के लिए काम करता था। नवम्बर 2017 में समाद ने शेख अब्दुल नईम नाम के अपने साथी को देने के लिए मुजफ्फरनगर में एक हवाला कारोबारी से साढे तीन लाख रूप एकत्र कि थे।
समाद लश्कर का सक्रिय सदस्य है और उसने पाकिस्तान स्थित अपने आका के निर्देश पर बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में ठिकाने बना रखे हैं। अब्दुल समाद को लश्कर की गतिविधियों से जुड़े 2017 के एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में इससे पहले चार अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। (वार्ता)