Petrol-Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है तो क्रूड का भाव 73.80 डॉलर प्रति बैरल है। इसी बीच भारतीय सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के ताजा भाव अपडेट कर दिए हैं। इसके अनुसार कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं तो कहीं कम भी हुए हैं।
मप्र व छग में पेट्रोल के दाम बढ़े : मध्यप्रदेश में पेट्रोल 0.68 पैसे प्रति लीटर और छत्तीसगढ़ में 0.64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। उधर पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और त्रिपुरा समेत कुछ राज्यों में कीमतें कम हुई हैं। आइये देखते हैं कि अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की अपडेटेड कीमतें क्या हैं?
दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है : पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission), वैट (VAT) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।