आज इन राज्यों में बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार खासतौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 11 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जो 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड तक फैल सकती है। इसके अलावा राजस्थान में 11 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है जबकि दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शनिवार, 11 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 11 जनवरी को उत्तर और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और दक्षिणी तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)