Monsson Update: मानसून (Monsoon) धीरे-धीरे अब समापन की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से देश के पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग और ओडिशा (Odisha) में भारी बारिश हुई।
आईएमडी के अनुसार आज सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, वहीं दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। आज दिनभर आसमान साफ रहेगा, कभी-कभी आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
बंगाल की खाड़ी में एक भारी डीप डिप्रेशन बना : आईएमडी ने बताया कि कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में एक भारी डीप डिप्रेशन बना हुआ है। यह लगातार पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में यह गंगैय बंगाल को पार करते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तरप्रदेश तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि इस डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड छत्तीसगढ़ ओडिशा पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और गंगैय बंगाल में भारी बारिश हो सकती है।
आज सोमवार को कैसा रहेगा मौसम : आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उपजे डीप डिप्रेशन की वजह से पूर्वी भारत में ओडिशा और बंगाल के आसपास वाले हिस्से में काफी तेज हवाएं चल रही हैं। अगर इन इलाकों में बारिश हुई तो हवाओं का रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है जिससे बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तूफान जैसी स्थिति हो सकती है।
तूफान आने की आशंका : बंगाल की खाड़ी में उपजे डीप डिप्रेशन से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तरप्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर थम चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम खिला हुआ रहेगा।