Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (snowfall) से पूरे देश में हाड़ कंपा (bone chilling) देने वाली ठंड पड़ रही है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं या अलाव का सहारा ले रहे हैं। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज खतरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह ऑरेंज अलर्ट (orange alert) घने से भी घने कोहरे का है। कोहरे से ट्रेन, फ्लाइट्स और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।ALSO READ: Weather Update: पूरे देश में कड़ाके की ठंड जारी, IMD का जल्द ही गर्मी शुरू होने का अलर्ट
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से 6 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रभाव देखने के लिए मिल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पूरा दिल्ली-एनसीआर कांप रहा है। आलम यह है कि शीतलहर दिनभर चल रही है जिस वजह से लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।
मौसम में अभी फिलहाल 10 जनवरी तक कोई भी बदलाव नहीं होगा, बल्कि 6 जनवरी को बारिश के बाद ठंड और सताएगी। 6 जनवरी के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी।
कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक : कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट भी करना पड़ा है।ALSO READ: यूपी से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड, डल झील जमी, लद्दाख में पारा शून्य से 19 डिग्री नीचे
फ्लाइट्स में भी देरी : सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कई उड़ानों में भी देरी हो रही है। स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की फ्लाइट पर कोहरे का असर पड़ा है इसलिए एयरलाइंस और एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट्स स्टेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में कोहरा : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के करीब 40 जिलों में शुक्रवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में यह इतना घना कोहरा था कि विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रही। भोपाल में ओंस के चलते शहरभर की सड़कें भीगी नजर आई।
स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के उत्तरी पाकिस्तान पर सक्रिय है। एक चक्रवाती परिसंचरण भूमध्य रेखीय हिन्द महासागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में ईरान और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।ALSO READ: नववर्ष से पहले पूरे देश में हाड़ कंपाने वाली ठंड, बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी, IMD का अलर्ट
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तरी पाकिस्तान में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।
इन राज्यों में घने से घना कोहरा : पंजाब, उत्तरप्रदेश, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम मध्यप्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा देखा गया। पूर्वी राजस्थान, असम, तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
आज यहां छा सकता है घना कोहरा : पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है।(Photo courtesy: IMD)