Weather Update: दिसंबर (December) माह का करीब 1 हफ्ता बीत गया है और कड़ाके की ठंड की कहीं अता-पता नहीं है। यह माह अलाव में हाथ सेंकने का समय होता है। लेकिन पहला हफ्ता गुजर जाने के बावजूद दिन दुपहरी में काफी गर्मी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम जल्द ही बदलेगा।
दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम जल्द ही बदलेगा। आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आज पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है, जो 8 और 9 दिसंबर से एक्टिव हो सकता है। इसकी वजह से मैदानी लोगों का भी मौसम बिगड़ सकता है, वहीं दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट भारत के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है।ALSO READ: भारी बारिश से तमिलनाडु में हाहाकार, 14 जिलों में तबाही, विल्लुपुरम में बवाल
आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में देशभर के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज हो सकता है। अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक लुढ़केगा, वहीं पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाएगा और उसके बाद फिर से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। मौसम विभाग में बताया कि अगले 5 दिनों तक भारत में तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला।
बारिश की संभावना : पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की देर रात को आएगा और अगले 3 दिनों तक सक्रिय रहेगा, साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन 7 दिसंबर को ही उत्तर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में बनेगा। यह मैदानी इलाकों में मौसम गतिविधि का मुख्य कारण बनेगा। दिल्ली इस प्रणाली के प्रभाव क्षेत्र से थोड़ा दूर होगी, लेकिन फिर भी सर्दियों की पहली बारिश देखने को मिल सकती है, हालांकि बारिश हल्की ही होगी।ALSO READ: ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट
आज यहां बारिश की संभावना : आज शुक्रवार को आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में हल्की बारिश संभव है। ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बना रहेगा।
पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके साथ जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। दक्षिण असम में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।ALSO READ: Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंच गया और वह 8 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 135 नॉट्स की गति से चल रही हैं।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी तटीय आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की बारिश हुई। इंडो-गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गया।
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 6 दिसंबर को आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में बना रहेगा।(Photo courtesy: IMD)