Weather Update: नवंबर माह को कोई 1 सप्ताह होने आ रहा है लेकिन ठंड (cold) का कहीं अता-पता नहीं है। मौसम हाल-फिलहाल गर्म ही बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम लुका-छिपी का खेल, खेल रहा है। हालांकि देश के कुछेक राज्यों में जरूर गुलाबी ठंड का एहसास अब होने लगा है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के दक्षिण (south) समेत कई राज्यों में बारिश की भी चेतावनी दी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 6 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 8 से 10 नवंबर के दौरान बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि आज सुबह के समय उत्तर-पूर्व उत्तरप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।ALSO READ: Weather Updates: नवंबर माह में भी गर्मी का प्रकोप जारी, लोगों को गुलाबी ठंड का इंतजार
छठ महापर्व पर यूपी और बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं : छठ महापर्व के दौरान दिल्ली, यूपी और बिहार में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। हालांकि दिल्ली, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध और हल्के बादल रहने की संभावना है। छठ के दौरान बिहार के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। वहीं भागलपुर, किशनगंज और पश्चिम चंपारण में बादल देखने को मिल सकते हैं।
चक्रवाती परिसंचरण बना : दक्षिण केरल तट के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। चक्रवाती हवा का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र है। एक और चक्रवाती हवा का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवा के क्षेत्र से दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका फैली हुई है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुक रही है।ALSO READ: Weather Updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, IMD ने जताया कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे अधिक ऊपर रहा। पश्चिमी हिमालय और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा। दिल्ली और उत्तरी कैरोलिना का वायु गुणवत्ता सूचकांक और भी खराब हो गया और यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 6 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दक्षिणी आंध्रप्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी उत्तरप्रदेश की तलहटी में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा।ALSO READ: Weather Updates: मानसून की विदाई के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
दिल्ली में मौसम का पहला कोहरा, प्रदूषण गंभीर स्तर पर : दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी 'गंभीर' स्तर के आसपास रहा तथा इस मौसम में पहली बार कोहरा छाने के बीच एक्यूआई 373 तक पहुंच गया। राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जो प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे दर्ज किया जाता है) मंगलवार को 373 रहा। यह सोमवार को 381 तथा रविवार को 382 था।
शहरभर के 8 स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया। ये स्थान आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार थे, वहीं देश के कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। झुंझुनू में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 376 रहा, इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा, जहां सोमवार की तरह मंगलवार को भी दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया।
एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
शहर में इस सर्दी के मौसम का पहला कोहरा भी दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को दिखाई दिया था जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखाई दिया था। मंगलवार को शांत हवा के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 800 मीटर रह गई।(Photo courtesy: IMD)