Weather Update: देशभर में बढ़ती गर्मी से लोग हलकान, मौसम पर IMD का अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (08:33 IST)
IMD Weather: देशभर में गर्मी का प्रकोप (rising heat) बढ़ता ही चला जा रहा है। इस बढ़ती गर्मी लोगों को हलकान कर रखा है। देश के कई राज्यों में पारा अब 45 डिग्री के पार या इसके आस-पास पहुंच चुका है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए लू का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। इसके अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी हीटवेव (heatwave) (लू) की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है।

ALSO READ: IMD का अलर्ट, 12 राज्यों में 4 दिन हीटवेव, 11 राज्यों में होगी बारिश
 
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट : आईएमडी ने आज सोमवार के लिए जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त अगले 4 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है। 29 से 30 अप्रैल के दौरान केरल और माहे, उत्तरप्रदेश, 30 अप्रैल से 1 मई के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश और यनम में इसी तरह की मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
 
वहीं 29 से 30 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में गरज के साथ हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है। 29 अप्रैल से 1 मई को सिक्किम में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए और भी तीखे, यूपी बिहार से लेकर ओडिशा तक हीटवेव
 
एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य अफगानिस्तान के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ बना हुआ है जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो उत्तर में लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर और अक्षांश 28° उत्तर पर है।
 
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा पर है। एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है। मराठवाड़ा से मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है। कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

ALSO READ: Weather Updates: IMD ने दी हीटवेव की चेतावनी, पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : गत शनिवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हुई। उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
 
इन राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश : पंजाब में छिटपुट ओलावृष्टि हुई। उत्तरी हरियाणा, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम और केरल में हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हुई और गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गंभीर हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हुई। केरल के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत और अन्य राज्यों का मौसम : पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान संभव है। पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और तूफान संभव है। केरल में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी