भारत के एलईडी बल्बों से जगमगाएगा लंदन

मंगलवार, 9 मई 2017 (19:48 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय, कोयला तथा खनन मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन के नागरिकों के लिए सस्ते एलईडी बल्ब की योजना 'उजाला' की शुरुआत करेंगे।
        
गोयल बुधवार से चार दिन की ऑस्ट्रिया और ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे 13 मई को ब्रिटेन के नागरिकों के लिए उजाला योजना की शुरुआत करेंगे। गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की ओर से ब्रिटेन में अगले तीन वर्षों में दस करोड़ पाउंड के निवेश की भी औपचारिक घोषणा करेंगे। 
 
इसका मकसद इस यूरोपीय देश के ऊर्जा की बचत के 6.4 अरब पाउंड के बाजार में अपनी पैठ बढाना है। ईईएसएल ब्रिटेन की दो कंपनियों का 68 पाउंड में अधिग्रहण करके वहां अपना कारोबार शुरू कर चुकी है। 
        
गोयल दस मई को निवेशकों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ और ऑस्ट्रियन फेडरेल इकोनोमिक चैंबर करेगा। वे 11 मई को विएना एनर्जी फोरम में मुख्य भाषण देंगे। वे ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के महानिदेशक से बातचीत करेंगे। 
 
गोयल ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडे पर मंत्रिस्तरीय चर्चा में भाग लेंगे। वे 12 मई को लंदन में ऊर्जा पर आयोजित ब्रिटेन-भारत व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन फिक्की और ब्रिटेन व्यापार एवं निवेश ने किया है। इस दौरान ब्रिटेन में ऊर्जा के क्षेत्र में कुछ करार भी होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें