Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी एक बार फिर सताने लगी है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था। लेकिन आज बुधवार को शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश (Light Rain) या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक मौसम में आर्द्रता का स्तर 74 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था, जो कि शाम 5.30 बजे 57 फीसदी दर्ज किया गया है। मौसम में हल्की हवा के कारण लोगों को चिपचिपाती गर्मी से थोड़ी राहत रही। इस कारण उमस (Humidity) का लेवल ज्यादा नहीं रहा।
मध्यप्रदेश के 17 जिलों में हुई बारिश, अच्छी वर्षा के संकेत : मानसून ने मंगलवार को आखिर प्रदेश की मंगलकामना पूरी करते हुए राहत की बूंदें बरसाईं। भोपाल में 3 घंटे में 1 इंच पानी गिरा। इसके अलावा अन्य 17 जिलों में भी बारिश का दौर शुरू हुआ। आईएमडी के अनुसार मानसून ने सही ट्रैक पकड़ लिया है और आगामी 5 दिन तेज वर्षा के आसार हैं। मध्यप्रदेश में नौगांव में 22 मिमी, ग्वालियर में 18.5 मिमी, नर्मदापुरम में 6 मिमी तथा रायसेन में 3 मिमी वर्षा हुई।
तेलंगाना में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत : हैदराबाद से मिले समाचारों के अनुसार तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में एक लड़के सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक जयशंकर भूपालपल्ली जिले के क्रमश: चित्याल और कटाराम मंडल के गांवों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मजदूर थे और घटना के समय खेत में काम कर रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां बाचुपल्ली में चार साल का एक बच्चा नाले में बह गया और उसका शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया। इस घटना के एक सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर लड़के को नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि 6 सितंबर को सुबह 8.30 बजे तक जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, खम्मम, नालगोंडा, महबूबाबाद जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
हैदराबाद के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश का आदेश दिया है जबकि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कर्मचारी निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से निपट रहे हैं। भारी बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
जीएचएमसी आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही, घर से कुछ घंटों के लिए बाहर निकलें। भारी बारिश की वजह से जगह जगह जलजमाव की समस्या हो गई है। नगर निगम के दलों के 3,000 से अधिक कर्मचारी शहर में जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में लगे हुए हैं। साइबराबाद पुलिस ने आईटी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है।
आईएमडी ने राज्य के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, निज़ामाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिला, करीमनगर, पेडापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम और कामारेड्डी जिले के छिटपुट इलाकों में 6 सितंबर सुबह 8.30 बजे से 7 सितंबर सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि तेलंगाना के कुछ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी चलने की आशंका है।
ओडिशा में 7 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में सात सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के बीच तट पर स्थित है। विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव के चलते ओडिशा में व्यापक स्तर पर बारिश होने, आंधी चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।
आईएमडी ने बारिश के दौरान निचले इलाकों में जलभराव होने, दृष्यता में काफी गिरावट आने और शहरी इलाकों में यातायात जाम होने की चेतावनी दी है। उसने कहा कि किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खेतों में उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करें और पशुओं एवं पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखें।
बुधवार को मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम, नुआपाड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, कालाहांडी और बोलांगीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में औसतन 16.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गंजाम जिले के बेलागुंठा में सबसे अधिक 142.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी और पूर्वी के करीब चलता है और बहराईच, वाराणसी, अंबिकापुर और झरसगुड़ा से होकर गुजरता है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाता है। निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज बुधवार को केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्यप्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तरप्रदेश, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है।