दिल्ली में शराब प्रेमियों को लगा झटका, अब नहीं मिलेगी सस्ती शराब

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (23:18 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शराब को लेकर नए आदेश जारी किए हैं कि अब शराब बेचने वाले दुकानदार लोगों को डिस्काउंट नहीं दे सकेंगे, क्योंकि इससे व्यवस्था बिगड़ रही थी।
 
दरअसल दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने डिस्काउंट देने की इजाजत इसलिए दी थी ताकि ग्राहक को चॉइस मिल सके। साथ ही बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही कीमत तक शराब उपलब्ध हो सके। सरकारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब दुकानदार शराब की एमआरपी पर कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे।

ALSO READ: Crime News: शराब के नशे में पति ने कर दी पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या
 
दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने कहा कि शराब दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार किया, साथ ही इजाजत न होने पर भी इसके बैनर और होर्डिंग लगवाए। जानकारी के लिए कि दिल्ली में शराब के दुकानदार डिस्काउंट पर शराब बेच रहे थे। इसके चलते शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो रही थी, लिहाजा कानून व्यवस्था की भी समस्या हो रही थी। इसके साथ ही कोविड के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख