live : केजरीवाल को जमानत, AAP नेताओं ने गिरफ्तारी को बताया भाजपा की साजिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (11:48 IST)
live updates : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद भी वे जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे। पल पल की जानकारी...
 

11:51 AM, 12th Jul
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने से साबित होता है कि आबकारी नीति मामला उनके खिलाफ भाजपा की साजिश है। प्रत्येक अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश को उजागर किया है।
 
फैसले के बाद आप नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं अरविंद केजरीवाल को ED ने झूठा फंसाया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। तानाशाही मुर्दाबाद।
 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतरिम बेल मिलने का मतलब ये नहीं होता कि आप अपराध मुक्त हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से शराब नीति में घोटाला किया है, चोरी की है उसी तरह से अगला स्कैम बिजली बिल का है जिसमें दिल्ली की जनता को लूटने की साजिश की जा रही है।

10:45 AM, 12th Jul
-सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी।
-न्यायालय ने ईडी द्वारा दायर आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल ने 90 दिनों से ज्यादा वक्त जेल में गुजारा है।
-केजरीवाल निर्वाचित नेता हैं और यह उन्हें तय करना है कि क्या वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं?

09:51 AM, 12th Jul
दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज अपना फैसला सुनाएगा। पीठ ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। ALSO READ: क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

09:50 AM, 12th Jul
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।
 
इस शाही शादी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, बोरिस जॉनसन, सैमसंग के सीईओ हान जोंग, WWE सुपरस्टार जॉन सीना, फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम समेत देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियां समारोह में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोन्स के साथ मुंबई पहुंचीं। ALSO READ: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी आज, मुंबई पहुंचे दिग्गज

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी