Lok Sabha Speaker Om Birla News : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित होने पर विपक्षी सदस्यों से नाखुशी जताते हुए कहा कि जब प्रश्नकाल नहीं चलने दिया गया तो उन्होंने तय किया कि आज शून्यकाल भी नहीं चलेगा। अध्यक्ष बिरला ने कहा, अगर आप (विपक्ष) प्रश्नकाल चलने देते तो मैं शून्यकाल चलाता। जब आपने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया तो मैंने कहा कि शून्यकाल भी नहीं चलेगा। अडाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने के लगभग 5 मिनट बाद अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन में 11 बजे से 12 बजे तक प्रश्नकाल की कार्यवाही संचालित होती है और सदस्य विभिन्न मंत्रियों से उनके मंत्रालयों से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हैं। सदन की कार्यवाही दो बजे पुन: शुरू हुई तो विपक्ष के कुछ सदस्यों ने शून्यकाल चलाने की मांग की, जिस पर अध्यक्ष बिरला ने कहा, अगर आप (विपक्ष) प्रश्नकाल चलने देते तो मैं शून्यकाल चलाता। जब आपने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया तो मैंने कहा कि शून्यकाल भी नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा, आप प्रश्नकाल के दौरान नियोजित तरीके से गतिरोध करते हैं, यह अच्छी परंपरा नहीं है। आप (कांग्रेस) ने इतने साल शासन किया है, आप सदन में व्यवधान पैदा करना करते हैं। बिरला का कहना था, मैंने कहा है कि दोपहर 12 बजे विषय को रखने देंगे, लेकिन आप चर्चा नहीं चाहते। आप महत्वपूर्ण विषयों को सदन में नहीं लाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय होती है। यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं। हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी सदस्यों ने जिस खबर को लेकर हंगामा किया, उसमें दावा किया गया है कि सरकार ने गुजरात में अडाणी समूह के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है।