खबरों के अनुसार, ये आंशिक चंद्र ग्रहण भारत के बहुत कम हिस्सों में ही दिखाई दिया। चंद्र ग्रहण दोपहर 12:48 से प्रारंभ हुआ था और सायंकाल 4:17 पर समाप्त हो गया। चंद्र ग्रहण की मुख्य अवधि 3 घंटे 28 मिनट और 24 सेकंड रही।
गौरतलब है कि चंद्र ग्रहण में चांद का कुछ हिस्सा मटमैला हो जाता है, दरअसल इसमें मात्र पृथ्वी की हल्की सी छाया पड़ती है, जिस कारण चांद हल्का सा धूमिल सा दिखाई पड़ता है। ज्योतिष में उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण नहीं माना जाता है।