गाय के नाम पर लिंचिंग एक और भारत विभाजन का कारण बन सकती है : पीडीपी सांसद

शनिवार, 28 जुलाई 2018 (22:41 IST)
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता एवं बारामूला से लोकसभा सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को चेतावनी दी कि गौ तस्करी के आरोपों को लेकर मुस्लिमों की पीट-पीटकर हत्या करने पर यदि तत्काल रोक नहीं लगी, तो इससे भारत का एक और बंटवारा हो सकता है। बेग ने पीडीपी के 19वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित एक रैली में यह बात कही।
 
बेग ने गोरक्षा के नाम पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करना चाहते हैं कि गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या बंद हो। 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है (लेकिन) यदि यह जारी रहा तो और भी हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया था कि देशभर में मुस्लिमों और कश्मीरी लोगों के साथ न्याय हो। उन्होंने कहा कि हमने भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए किया था ताकि वे मुस्लिमों पर विश्वास करें। हमने भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए किया ताकि मुस्लिमों और कश्मीरियों के साथ न्याय हो और पाकिस्तान के साथ बातचीत हो सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी