प्रियंका को इस बात पर आता है बेहद गुस्सा, खौलने लगता है खून...

रविवार, 2 जुलाई 2017 (07:35 IST)
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं से मुझे बेहद गुस्सा आता है और मेरा खून खौलने लगता है।
 
प्रियंका से जब पूछा गया कि अतिसर्तकता के नाम पर पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं को लेकर क्या उनके भी विचार अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समान ही हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे विचार भी पूरी तरह से वही हैं।
 
प्रियंका ने कहा कि इन घटनाओं से मुझे बेहद गुस्सा आता है, जब मैं ऐसी चीजें टीवी या इंटरनेट पर देखती हूं तो मेरा खून खौलने लगता है। मुझे लगता है कि इससे सही सोच वाले हर एक व्यक्ति का खून खौलना चाहिए।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें