दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर एमपी कैबिनेट के विस्तार को लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर आदि नेता मौजूद रहें। इसे लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह ने सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश के बड़े नेताओं से विचार-विमर्श किया है।