राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने महंत नृत्य गोपाल दास, बुलेटप्रूफ कॉटेज में रहेंगे रामलला

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (19:42 IST)
नई दिल्ली। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बुधवार को फैसला लिया गया कि राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे। इस संबंध में दिल्ली में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया है। 
 
दिल्ली में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया कि विहिप नेता चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री होंगे, जबकि महंत गोविंद गिरि को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 
 
इसके अतिरिक्त मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा होंगे। मंदिर निर्माण समिति की रिपोर्ट पर ही मंदिर निर्माण की तारीख तयकी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं। अत: इनकी नियुक्ति को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
 
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि मंदिर निर्माण होने तक रामलला बुलेटप्रूफ कॉटेज में रहेंगे। यह कॉटेज कांच का बना होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी