इसके अतिरिक्त मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा होंगे। मंदिर निर्माण समिति की रिपोर्ट पर ही मंदिर निर्माण की तारीख तयकी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं। अत: इनकी नियुक्ति को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।