महाराष्ट्र से भाजपा सांसद अनिल बोंदे ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा और कहा कि मेंढक कितना भी मोटा हो जाए हाथी नहीं बन सकता है। वहीं, शिवसेना के विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री को सिर्फ अपनी पार्टी के 50 शेरों के कारण ही मंत्रिमंडल में जगह मिली थी।
बोंदे ने कहा, 'मेंढक कितना भी फूल जाए, हाथी नहीं बन सकता। उनके (शिंदे) सलाहकार संभवत: उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं। उद्धव जी(उद्धव ठाकरे) सोचते थे कि मुंबई ही पूरा महाराष्ट्र है। अब शिंदे सोचते हैं कि ठाणे ही पूरा महाराष्ट्र है।'