बड़ी खबर, एक दिन के लिए टला महाराष्‍ट्र विधानसभा का सत्र, 4 जुलाई को शिंदे साबित करेंगे बहुमत

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (10:53 IST)
मुंबई। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी महाराष्‍ट्र का सियासी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य का विधानसभा सत्र 1 दिन के लिए टल गया। अब मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे 4 जुलाई को सदन में बहुमत साबित करेंग।
 
महाराष्‍ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब 3 और 4 जुलाई को बुलाया गया है। 3 जुलाई को स्पीकर चुनाव होगा जबकि‍ 4 जुलाई को सीएम शिंदे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
 
इससे पहले शिवसेना ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने से रोकने की अपील की। हालांकि अदालत ने अपील को खारिज करते हुए कहा कि प्रक्रिया हो जाने दीजिए।
 
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राज्य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल ने उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी