मुंबई। महाराष्ट्र में तेज से बदलते सियासी घटनाक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गए जिसमें राज्यपाल ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। राजभवन ने इस आदेश को फर्जी बताया है।
महाराष्ट्र राजभवन के अनुसार, राज्यपाल द्वारा 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने संबंधित आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है।