लवली अदा करेंगे' प्रोटेम स्पीकर' की भूमिका : गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के जोश और जुनून के अनुरूप कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है जिसमें आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ेगी, इस पर कुछ चर्चा हुई है। 'प्रोटेम स्पीकर' के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि सदन की कार्यसूची शाम तक जारी कर दी जाएगी और यह भूमिका लवली अदा करेंगे।
ALSO READ: CM रेखा गुप्ता ने बताया, क्यों डरे हुए हैं कांग्रेस और आप