उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ

Webdunia
मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (21:26 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को एक बार फिर उस समय बाजी पलट गई जब देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, NCP और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। महाराष्ट्र से जुड़ी हर जानकारी...

- उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शाम 5.30 बजे शिवाजी पार्क में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
-शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार 
-सिल्वर ओक वाले घर में होगी दोनों की मुलाकात 

- राज्यपाल को सौंपी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी। 
-जयंत पाटिल, बाबा साहेब थोराट और एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंचे
-राजभवन पहुंचकर समर्थन की चिठ्‍ठी देंगे गठबंधन के नेता 
-उद्धव ठाकरे राजभवन नहीं पहुंचे, वे अपने निवास मातोश्री गए 
 
-उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा के मन में जहर है।
-भाजपा ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ी।
-हम परिवार की तरह काम करेंगे। आम लोगों को लगे कि हमारी ही सरकार है। 
-फडणवीस की बातों से दुख हुआ। 
-सरकार बनने के बाद बड़े भाई (मोदी) से मिलने जाऊंगा। 
-मेरे हिन्दुत्व में झूठापन नहीं है। 
-भाजपा की सरकार के लिए शिवसेना नहीं बनी है। 
-राज्य में किसानों की हालत खस्ता। पहले उनके लिए काम करेंगे। 
-ऐसा मौका मेरे जीवन में कभी नहीं आया। मैंने मुख्‍यमंत्री बनने का सपना सपने में भी नहीं देखा था। 
-शरद पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे को मुख्‍यमंत्री पद का जिम्मा। 
-कहा- बाला साहब के सभी नेताओं से अच्छे संबंध थे। 
- उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के पैर छुए। शरद पवार ने उन्हें बधाई दी।
- उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया।
- NCP के जयंत ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा, कांग्रेस के बाला साहेब ठाकरे ने प्रस्ताव का समर्थन किया।।
- बैठक में बड़ा फैसला, 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें उद्धव ठाकरे।
- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन का नाम महा विकास अघाड़ी रखा।
 
- अजित पवार बैठक में शामिल नहीं होंगे।
-बैठक में शामिल होने के लिए पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ ट्राइडेंट होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे।
-शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में उद्धव क चुना जाएगा नेता। इसी साथ तीनों ही पार्टियां अपना अलग-अलग नेता भी चुनेंगी।
-कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। 
- बैठक के बाद राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा।
- अजित पवार भी हो सकते हैं बैठक में शामिल।
- कुछ ही देर में होगी कांग्रेस, शिवसेना और NCP की बैठक।
- उद्धव ठाकरे का मुख्‍यमंत्री बनना तय, कांग्रेस के बाला साहेब थोराट और NCP के जयंत पाटिल हो सकते हैं उपमुख्‍यमंत्री।
- बुधवार सुबह 8 बजे शुरू होगा महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र।
- भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर होंगे महाराष्‍ट्र के प्रोटेम स्पीकर।
- राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले मुख्यमंत्री फडणवीस, इस्तीफा सौंपा। 
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया इस्तीफे का ऐलाना।
- अजित पवार के इस्तीफे से मुश्किल में फडणवीस सरकार, बढ़ी फडणवीस सरकार की मुश्किल।
- महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख