महाराष्ट्र में सरकार को लेकर असमंजस जारी, दिनभर की टॉप 20 खबरें
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (22:46 IST)
1- कब बन पाएगी सरकार? : महाराष्ट्र में सरकार पर बना हुआ है सस्पेंस....कांग्रेस और एनसपी बैठक टली....दिल्ली में सोनिया गांधी के घर कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक...
2- शरद पवार का सस्पेंस : महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन पर शरद पवार ने फिर दिया गोलमोल जवाब...कहा जिनको सरकार बनाने का बहुमत मिला उसने पूछो सवाल...
3- गोरी से भाजपा की तुलना : NDA से शिवसेना को बाहर करने पर सामना में भाजपा पर साधा निशाना...मोहम्मद गोरी से की तुलना...
4- संघ प्रमुख की नसीहत : महाराष्ट्र में जारी रस्साकशी के बीच संघ प्रमुख ने भाजपा और शिवसेना को दी इशारों ही इशारों में नसीहत...कहा स्वार्थ सब के लिए होता है खराब...
5- प्रदूषण पर संसद चिंतित : लोकसभा में प्रदूषण को लेकर चर्चा....दिल्ली NCR में प्रदूषण को लेकर सभी दलों ने जताई चिंता....मनीष तिवारी बोले...चीन से सीखने की जरूरत....
6- प्रदूषण पर दिखावे की सियासत : प्रदूषण पर चर्चा से पहले संसद में मॉस्क लगाकर पहुंचे कई सांसद....साइकिल से पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी....केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना....
7- गांधी परिवार को अब खतरा नहीं : लोकसभा में गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने को लेकर हंगामा.....कांग्रेस ने उठाए सवाल...सरकार का दावा...अब उतना खतरा नहीं....कांग्रेस नेता अधीरंजन ने दिया था नोटिस...
8- संसद में JNU की गूंज : संसद में गूंजा जेएनयू में छात्रों की फीस बढ़ोतरी का विवाद....लेफ्ट सांसदों ने उठाया मुद्दा...छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा....
9- मंत्री के निशाने पर JNU : JNU में छात्रों के हंगामे पर कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान...विश्वविद्यालय को अर्बन नक्सली का गढ़ न बनाएं...संसद मार्च के खिलाफ छात्रों के खिलाफ दर्ज हुई दो FIR...
10– मुस्लिम वोट बैंक के बिखरने का डर : पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर आमने-सामने आए ओवैसी और ममता...ममता ने की हैदाराबाद वाले से दूर रहने की अपील...ओवैसी पलटवार, डर गई हैं दीदी....
11- संघ प्रमुख को मिले कमान : अब संघ प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाने की मांग....संत परमहंस दास का बयान....संघ प्रमुख बनें ट्रस्ट के अध्यक्ष...
12- पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर सवाल : अयोध्या विवाद पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को लेकर अकेले पड़ा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड...जामा मस्जिद के शाही इमाम इमाम बुखारी ने किया किनारा..कई और संगठन भी विरोध में आए सामने...
13– बदल जाएगा आगरा का नाम : जल्द बदल सकता ऐतिहासिक शहर आगरा का नाम...योगी सरकार ने आगरा की अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पुराने नामों पर विचार करने की कही बात...पहले ही बदला जा चुका है फैजाबाद और मुगलसराय का नाम....
14- हार से सबक : उत्तर प्रदेश में हार से समाजवादी पार्टी ने लिया सबक...चाचा शिवपाल की हो सकती है परिवार में वापसी...अखिलेश ने दिए संकेत....कुनबे में बिखराव के बाद सपा के वोट बैंक में लगी है बड़ी सेंध.....
15– गोडसे की पूजा : ग्वालियर में हिंदू महासभा के दफ्तर में फिर नाथूराम गोडसे की पूजा....उतारी आरती.....पिछले दिनों मनाई गई थी जयंती...
16– शेयर बाजार में तेजी : शेयर बाजार में दिखाई दी तेजी...सेंसेक्स में दर्ज हुई 185 अंकों की तेजी....निफ्टी में भी 55 अंकों की बढ़त...
17- सैनिकों की हिम समाधि : सियाचिन में फिर मौसम का कहर....बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 4 सैनिकों की मौत....2 सहायकों की गई जान...
18- पारे में गिरावट : पहाड़ों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारे में गिरावट....मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान लुढ़का....
19. कलाकारों के नाम पर एयरपोर्ट-सड़क क्यों नहीं? : ऋषि कपूर का कहना है कि दुनिया भर में हमारे कलाकारों ने देश का नाम रोशन किया है, लेकिन सरकार उन्हें ज्यादा सम्मान के लायक नहीं समझती... पंडित रविशंकर, उस्ताद अल्लाह रक्खा, लता मंगेशकर, राज कपूर जैसे लोगों ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन एयरपोर्ट्स, फ्लायओवर्स और सड़कों के नाम इन कलाकारों की बजाय नेताओं के नाम पर ही क्यों रखे जाते हैं?
20. तान्हाजी का ट्रेलर रिलीज़ : अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का ट्रेलर आज हुआ रिलीज़... यह फिल्म तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर है आधारित... 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, जगपति बाबू और पंकज त्रिपाठी ने निभाए हैं लीड रोल...