ममता की तेदेपा, टीआरएस सांसदों से मुलाकात

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2018 (15:28 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा संयुक्त मोर्चा गठित करने की मुहिम के तहत मंगलवार को तेलुगु देशम पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों से मुलाकात की।
 
दिल्ली के दौरे पर आई ममता बनर्जी ने संसद भवर परिसर में तेदेपा संसदीय दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वाई एस चौधरी तथा पार्टी के अन्य सांसदों से बातचीत की। ममता ने टीआरएस सांसद के कविता समेत पार्टी के कुछ अन्य सांसदों से भी मुलाकात की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय, कल्याण बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी तथा कुछ अन्य सांसद भी मौजूद थे।
 
बैठक में शामिल तेदेपा सांसद राममोहन नायडू ने बताया कि ममता ने कहा है कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को वित्तीय पैकेज देने की तेदेपा की मांग का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तेदेपा को न्याय दिलाने के लिए तृणमूल कांग्रेस संसद के अंदर तथा बाहर उसके साथ खड़ी होगी। नायडू ने कहा कि किसानों की समस्या जैसे अनेक ऐसे राष्ट्रीय मुद्दे हैं जिनपर दोनों दलों की राय एक है और वे मिलकर इनके लिए संघर्ष करेंगे।
 
नायडू ने बताया कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के पुनर्गठन के मुद्दे पर शुरू से ही तेदेपा का साथ देने के लिए सुश्री बनर्जी के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है।
 
ऐसा माना जा रहा है कि ममता बनर्जी ने कविता को तेलंगाना में आरक्षण का कोटा बढ़ाने की टीआरएस की मांग को संसद में मिलकर उठाने का भरोसा दिया है। कविता के पिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में कोलकाता जाकर ममता बनर्जी ने मुलाकात की थी। ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि दोनों ने संयुक्त मोर्चा गठित करने पर बातचीत की। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख