ममता ने महापौर के साथ की ई-स्कूटर की सवारी, गले में पहना महंगाई के खिलाफ पोस्टर

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (12:45 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की।
 
इस दौरान पीछे बैठी ममता बनर्जी ने गले में महंगाई के खिलाफ एक पोस्‍टर भी प‍हना हुआ था। इसका वीडियो भी सामने आया है।
 
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार केवल झूठे वादे करती हैं, ईंधन के दाम कम करने के लिए उसने कोई कदम नहीं उठाया।
 
ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच 5 किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख