भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर में कई दिनों की अशांति के बाद स्थितियां अब करीब-करीब नियंत्रण में होने के चलते कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोमवार से प्रदेश में शांति बहाल होने तक अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने के साथ राज्य के अन्य हिस्सों से भी अब लगभग शांति कायम होने की खबरें हैं। हालांकि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव का सामना कर चुके जिलों में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी कसे हुए है।
मंदसौर में शनिवार रात कर्फ्यू हटने के चलते रविवार को कई दिन बाद बाजार पूरे दिन खुले रहेंगे, वहीं प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन में कई दिनों से बंद नेट सेवाओं की भी बहाली कर दी गई है। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए नेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यहां मिली खबरों के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत इंदौर, नीमच, धार, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, देवास, सीहोर और आगर-मालवा समेत अन्य जिलों से भी शांति कायम होने की सूचना है। बीते 10 दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से के इन जिलों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुई हैं।