103 दिन बाद मनीष सिसोदिया से मिली बीमार पत्नी, लिखा भावुक संदेश
गुरुवार, 8 जून 2023 (08:52 IST)
Manish Sisodiya News : दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने 103 दिन बाद अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीमा सिसोदिया ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बातें सुनने के लिए पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे।
ट्विटर पर एक संदेश में सीमा ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे, ताकि उन दोनों पर नजर रख सकें और सात घंटे लंबी मुलाकात के दौरान उनकी सारी बातें सुन सकें। सीमा ने राजनीति के साथ आने वाली चुनौतियों और बलिदानों के बारे में भी बात की और इसे गंदा खेल बताया।
शुभचिंतकों द्वारा राजनीति से दूर रहने के शुरुआती सलाह और चेतावनियों को याद करते हुए सीमा सिसोदिया ने जोर दिया कि कैसे उनके पति अरविंद केजरीवाल और समान सोच रखने वाले अन्य लोगों के साथ जुड़ने को प्रतिबद्ध थे।
सीमा ने कहा कि जब ये लोग पार्टी बना रहे थे तो उस वक्त बहुत से शुभचिंतकों से सुनने को मिला था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक तो ठीक है, पर राजनीति के चक्कर में मत पड़ो। यहां पहले से बैठे लोग काम करने नहीं देंगे और परिवार को परेशान करेंगे, सो अलग, लेकिन मनीष की जिद थी। अरविंद जी और अन्य लोगों के साथ पार्टी बनाई और काम करके भी दिखाया। इन लोगों की राजनीति ने बड़े-बड़े लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की बातें करने को मजबूर कर दिया।
उन्होंने लिखा है कि आज वह जिद फिर से मनीष के चेहरे पर और बातों में दिखाई दी। जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फर्श पर सो रहा है, मच्छर, चीटें, कीड़े, गर्मी... इस सबकी परवाह किए बगैर आज भी उसकी आंखों में एक ही सपना है... शिक्षा के जरिये देश को खड़ा करना है, अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी है। भले ही कितनी मुसीबतें आएं, कितनी साजिशें हों।
Seema Sisodia, who is battling multiple sclerosis and has been hospitalized twice in recent times met #Manish Sisodia for 7 hours today ; writes an open letter pic.twitter.com/KE2BzMYtpC
सीमा ने लिखा है कि पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है। किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वे देश आज कहां से कहां पहुंच गए हैं। जापान, चीन, सिंगापुर, इजराइल, अमेरिका... भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ, क्या कमी रह गई। आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबीयत के साथ-साथ ये बातें भी हुईं।
उन्होंने लिखा है कि मुझे फख्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है। अरविंद और मनीष के खिलाफ साजिशें करके वे लोग खुश होंगे कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया है, पर मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना मजबूती से बुना जा रहा है। झूठ और साजिशों के सामने ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति का सपना जीतेगा जरूर।
दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में हैं। सीबीआई के मामले में 30 मई को उच्च न्यायालय ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।