भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर तटवर्ती राज्य गोवा में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्टी के तीन वरिष्ठ सदस्यों- बीएल संतोष, राम लाल और विनय पुराणिक को भेजा था। रामलाल ने यहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि आज जो भी चर्चा हुई उसके बारे में कल आपको जानकारी दी जाएगी।
सरकार के बारे में कोई मुद्दा नहीं है और किसी की ओर से नेतृत्व परिवर्तन की कोई मांग नहीं है। उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है क्योंकि पर्रिकर ठीक हैं।