सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक मरीज की हालत ठीक बताते रहे। इस दौरान परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया। इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने करीब दो लाख रुपए भी वसूले। चिकित्सकों ने गुरुवार सुबह मरीज की हालत गंभीर बताते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उन्हें मृत पाया। इस पर अस्पताल परिसर में उन लोगों ने जमकर हंगामा किया।