नई दिल्ली। भारत के सिंहासन पर दूसरी बार विराजमान होने के लिए नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के साथ-साथ कई दिग्गज नेता और कुछ नए चेहरे भी शपथ ले सकते हैं। इसी क्रम में गुजरात से एक नाम उभरा है मनसुख लाल मंडाविया।
मनसुख लाल मंडाविया शपथग्रहण समारोह में साइकल से जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह फैशन नहीं, मेरा पेशन है। मैं संसद भी हमेशा साइकल से ही जाता हूं। यह इको फ्रेंडली है। इससे पेट्रोल बचता है और आप स्वस्थ भी रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से पिछली कैबिनेट में चार मंत्री को जगह मिली थी। इनमें हरिभाई पार्थीभाई चौधरी, पुरुषोत्तम रूपाला, जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर और मनसुख लाल मांडविया के नाम शामिल थे। 2014 की तरह इस बार भी बीजेपी गुजरात की सभी 26 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इस बार मनसुख लाल मंडाविया फिर से शपथ लेने वाले हैं।