मेटा (facebook) के मालिक मार्क जकरबर्ग के इंस्टाग्राम Instagram ने एक नए ऐप Threads पर काम करना शुरू कर दिया है। इस खबर के बाद एलन मस्क के खेमे में खलबली मच गई है। कहा जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर को टक्कर देगा।
बता दें कि ट्विटर Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मार्क जकरबर्ग अपना ऐप लाकर ट्विटर को टक्कर देना चाहते हैं।
इस नए ऐप का नाम थ्रेड Threads है जो 6 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ऐप एपल स्टोर पर दिखाई दिया है। अपकमिंग थ्रेड्स Threads एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा। जैसे ट्विटर में कैरेक्टर लिमिट है वैसे ही थ्रेड में भी होगी।
क्या फायदे होंगे थ्रेड्स के : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके थ्रेड्स Threads में लॉग इन कर सकेंगे। यूजर इंस्टाग्राम पर जिसे फॉलो करते हैं वो उन्हें थ्रेड पर भी फॉलो कर सकेंगे। इसके अलावा थ्रेड्स ऐप की कोई और डिटेल्स अभी तक सामने नहीं है। बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है। थ्रेड्स ऐप ट्विटर की तरह ही टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट के साथ आएगा, जिसे लाइक, कमेंट और शेयर किया जा सकेगा।
क्या मस्क के लिए होगी चुनौती: मार्क जुकरबर्ग का ये नया ऐप ट्विटर के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा हो सकता हे। उनका मानना है कि मेटा के पास ट्विटर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। Threads थ्रेड्स इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म से जुड़ा होगा, इसलिए इसके पास पहले से ही करोड़ों यूजर्स मौजूद होंगे। थेड्रस को जीरो से शुरुआत नहीं करनी पड़ेगी। यदि आप किसी नए ऐप पर जाते हैं तो सबसे बड़ी मुश्किल वहां पर अपने करीबी, जान-पहचान के लोगों, समान सोच-विचारधारा वाले लोगों को जोड़ना होता है। इस ऐप पर ये पहले से मौजूद होगा। आपके सारे दोस्त बस एक क्लिक की दूरी पर मिल जाएंगे। इसलिए ये ऐप एलन मस्क के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
Threads की वजह से ही Cage Fight Challenge: मार्क जकरबर्ग के थ्रेड का ऐलान करने के बाद से ही मार्क और मस्क के बीच फाइट की खबर आ रही है। मार्क जकरबर्ग और एलन मस्क के बीच इन दिनों Cage Fight Challenge चल रहा है। मस्क ने मार्क को चुनौती दी है। खबर है कि दोनों लास वेगास में Cage Fight Challenge को पूरा करेंगे। यानी दोनों एक पिंजरे में एक दूसरे से किसी रेसलर्स की तरह फाइट करने वाले हैं।
Edited by navin rangiyal