कैसे मिली राष्ट्रपति भवन में शादी की इजाजत : देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास राष्ट्रपति भवन में पूनम गुप्ता का विवाह होने वाला है। ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी होगी। इस शादी में परिवार के सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे। बताया जाता है कि पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इच्छा जताई थी और उनसे अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने पूनम गुप्ता के प्रोफेशनिलज्म, देश की सेवा के प्रति समर्पण को देखकर उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया।In a historic first for India, Assistant Commandant Poonam Gupta is set to make history as the first person to wed at the iconic Rashtrapati Bhavan. Her wedding, scheduled for February 12, 2025, is not just a personal milestone but a tribute to her unwavering service to the ... pic.twitter.com/bP2AInrKU6
— BJP Sashi Kumar Subramony (@ActorSashi) February 12, 2025