AAP MLA Amanatullah Khan News: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान की तलाश में पुलिस ने दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की है। इस बीच, खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि वे दिल्ली में ही अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। वे कहीं भागे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। खान ने ओखला से तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है।
घटनास्थल पर मौजूद थे खान : पुलिस के मुताबिक हमले के समय विधायक खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी भागने में सफल रहा। हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोट से हराया। इस चुनाव में खान को 88,392 वोट मिले जबकि भाजपा के चौधरी ने 65,304 वोट प्राप्त किए। खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।