आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एनपीएस के प्रति जागरूकता लाने के लिए पेंशन नियामक ने पिछले कुछ वर्षों में कई उपाय किए हैं और अब इसके प्रति लोग जागरूक भी हुए हैं। नियामक ने इसी अभियान के तहत एनपीएस निजी क्षेत्र मॉडल को अपनाते हुए इस योजना से जुड़ने की अधिकतम आयु सीमा 60 से 65 वर्ष कर दी है।