नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम दिसंबर का अहसास दिला रहा है। फरवरी में शुरुआत में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब अब मौसम में ठंडक है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने से मैदान इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। हिमाचल के कुछ स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 11 और 12 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 11 और 12 मार्च को राजस्थान और पूर्वी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। 12 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है।