एमएफ हुसैन की पेंटिंग 118 करोड़ में हुई नीलाम, सबसे महंगी कृति का बना नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 मार्च 2025 (17:41 IST)
Painter MF Hussain's Painting : चित्रकार एमएफ हुसैन की 1950 के दशक की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी कृतियों में से एक, ‘ग्राम यात्रा’ चित्रकला 118 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य पर नीलाम हुई, जिसने आधुनिक भारतीय कला की सबसे महंगी कृति का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। न्यूयॉर्क में 19 मार्च को ‘क्रिस्टी’ नीलामी में विक्रय हुई इस कृति ने पिछले रिकॉर्ड धारक अमृता शेरगिल की 1937 की ‘द स्टोरी टेलर’ से लगभग दोगुनी कीमत अर्जित की। ‘द स्टोरी टेलर’ को 2023 में मुंबई में हुई एक नीलामी में लगभग 61.8 करोड़ रुपए मिले थे।
 
‘ग्राम यात्रा’ का अर्थ ‘गांव की तीर्थयात्रा’ से है, जिसे हुसैन की कृतियों की आधारशिला माना जाता है और ये कृति स्वतंत्र हुए नए राष्ट्र की विविधता तथा गतिशीलता को दर्शाती है। ‘क्रिस्टी’ के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला के प्रमुख निशाद अवारी ने एक बयान में कहा, हम एमएफ हुसैन और इस पूरी श्रेणी की कृति के लिए एक नया मानक मूल्य स्थापित करने का हिस्सा बनकर खुश हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
ALSO READ: तमिलनाडु में 13000 रुपए में नीलाम हुआ एक नींबू
यह चित्रकला 1954 में तैयार की गई थी और इसी वर्ष इसे यूक्रेन में जन्मे नॉर्वे के चिकित्सक लियोन एलियास वोलोडार्स्की द्वारा खरीद लिए जाने के कारण यह लंबे समय तक भारत में नहीं देखी जा सकी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख