मोदी सरकार के दो बड़े फैसले, क्या होगा असर...

बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (14:28 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले लिए। सरकार ने एक मई से गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी। साथ ही चुनाव आयोग के लिए  VVPAT मशीनों को खरीदने के लिए फंड जारी करने को भी मंजूरी दे दी गई।  
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि 2019 के चुनाव में VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कैबिनेट ने चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों की कारों से लाल बत्ती हटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी संस्कृति समाप्त होगी, एक मई से लाल-बत्ती की अनुमति केवल आपात सेवा वाली गाड़ियों के लिए ही होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें