पुरी आज आईजीआई एयरपोर्ट के रास्ते पर थे तभी वह धौलाकुंआ के पास यातायात जाम में फंस गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया भारी यातायात जाम में फंसने के बाद मेरे पास फ्लाइट छोड़ने या मेट्रो की सवारी करने का ही विकल्प था, और मैंने दूसरे विकल्प को चुना।'
मेट्रो में सफर करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पुरी ने एयरपोर्ट मेट्रो को सबसे साफ, सुरक्षित और यातायात का असरकारी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास सही मायने में मेट्रो के रूप में विश्वस्तरीय पूंजी है।
उल्लेखनीय है कि पुरी लगातार इस बात की वकालत करते रहे हैं कि दिल्ली में यातायात जाम की गंभीर होती समस्या का एकमात्र समाधान सार्वजनिक परिवहन है। दिल्ली सरकार द्वारा पर्याप्त संख्या में बसों की खरीद नहीं करने का हवाला देते हुए वह दिल्ली मेट्रो को सार्वजनिक परिवहन का सबसे मुफीद माध्यम मानते हैं। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर