मोदी के मंत्री बोले, सिगरेट पीते थे नेहरू, महात्मा गांधी का लड़का भी नशा करता था

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (09:51 IST)
भरतपुर। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम में एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था।
 
समचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें वे दावा कर रहे हैं कि जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा।
 
पिछले दिनों कौशल किशोर ने ट्वीट कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, मैं खुद सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया, लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे। नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का न हो।
 
एक अन्य ट्वीट उन्होंने कहा था कि नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत न हो इसलिए मैं 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं, जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मोबाइल नंबर लिखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी