आईएमडी ने अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा, 'दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाकी के भागों में आगे बढ़ा है।' इसके साथ ही देश के सभी 36 सब-डिवीजन मॉनसून के घेरे में हैं।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने कहा, 'मानसून दिल्ली व हरियाणा के सोनीपत को घेरे हुए है। हालांकि, हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में मानसून पहुंच सकता है।' दिल्ली में मानसून के समय से दस्तक देने से इस साल अच्छे मानसून की अनुमान को सहारा मिला है।
आमतौर पर मानसून पहुंचने के लिए जिस तारीख का अनुमान दिया जाता है उससे सात दिनों के भीतर मानसून आ जाने को स्टैंडर्ड मानक पर सामान्य ही माना जाता है। आईएमडी के अनुसार, भारत में इस साल मानसून में जून से सितंबर के बीच करीब 98 फीसदी बारिश होगी। (एजेंसी)