उन्होंने यह भी बताया कि आयोग में सूचना आयुक्तों के चार स्थान रिक्त हैं। सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 की अवधि में 29,213, वर्ष 2020-21 में 38,116, वर्ष 2019-20 में 35,178 और वर्ष 2018-19 में 29,655 मामले लंबित थे। सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 की धारा 12(3) के अनुसार, केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त होंगे और सूचना आयुक्तों की कुल संख्या 10 से अधिक नहीं होगी।
सिंह ने कहा, फिलहाल सीआईसी में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा चार सूचना आयुक्त हैं। मंत्री ने कहा कि आरटीआई अधिनियम की धारा 15 के अनुसार राज्य सूचना आयोगों में सूचना आयुक्तों की रिक्तियों को भरना संबंधित राज्य सरकारों का विषय है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)